Breaking News

PM Narendra Modi सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
हर साल की तरह हिसाब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाने वाले हैं। भारतीय सेवा या फिर प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन संभावना है की सेना की 191 ब्रिगेड के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर की शाम को दिवाली मनाते हुए दिखाई देंगे।
 
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मों में नियंत्रण रेखा के साथ सेट छंब सेक्टर में पहुंचेंगे और जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संबंधित सैया यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जवानों ने भी खास तैयारी की है। जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्पेशल मिठाई भी बनवाई है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा के जवानों के साथ दीवाली मनाए जाने के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आसपास के लोगों में भी भारी उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है। जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 सेक्टर में होने वाली इस कार्यक्रम से पहले ही खुफिया एजेंसी की टीम में पहुंच चुकी है और क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम के संबंध में जमीन से लेकर आसमान तक पहनी नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना के जवानों की तैनाती भी की गई है।
 
बता देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तभी से हर वर्ष को सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आए हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर, 2015 में पंजाब की अमृतसर, 2016 में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, 2017 में कश्मीर के गुरेज, 2018 में उत्तराखंड के केदारनाथ में, 2019 में जम्मू संभाग के राजौरी में, 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में, 2021 में राजौरी जिले के नौशहरा में और 2022 में कारगिल में सैनिकों के साथ दीवाली मनाई थी।

Loading

Back
Messenger