Breaking News

PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी भी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, इस तारीख को जाएंगे प्रयागराज

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज जा सकते है। उनका ये संभावित दौरा अगले महीने के पहले सप्ताह में हो सकता है। इस दौरान वो कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर सकते है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ के दौरे को देखते हुए महाकुंभ के क्षेत्र, संगम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्द हो रहे है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खास तैयारियां हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
 
जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ही योगी कैबिनेट की बैठक होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ जाएंगे। वो 27 जनवरी को महाकुंभ में शिरकत करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। इस दौरान वो संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां सख्त निगरानी कर रही है।

Loading

Back
Messenger