Breaking News

LoC पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे PM Modi, करेंगे जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद के द्वारा स्थापित परंपरा के मुताबिक इस बार भी दिवाली जवानों के साथ मनाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइन ऑफ कंट्रोल पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। दिवाली के दिन प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। वह अखनूर सेक्टर जा सकते हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2023: Adhir Ranjan ने ममता की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- इसके पीछे जरूर कोई रहस्य होगा

 

भारतीय सेवा के 191 ब्रिगेड के साथ दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अखनूर सेक्टर में बीएसएफ के जवान भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जवानों का उत्साहवर्धन करेंगे। माना जा रहा है कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री इस मौके पर अपना संबोधन भी दे सकते हैं। पूरे देश में दिवाली की तैयारी चल रही है। पिछले साल दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल में थे जहां उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया था। 2021 में उन्होंने नौसेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई थी।

 

इसे भी पढ़ें: ‘जो राम से नफरत करता हो वो हिंदू नहीं हो सकता’, प्रमोद कृष्णम बोले- कांग्रेस के कुछ नेताओं को राम और हिंदू शब्द से दिक्कत

2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने जैसलमेर में जवानों के साथ दीपों का पर्व मनाया था। राजौरी में वह 2019 में थे जबकि 2018 में उत्तराखंड के हरसिल गांव में भारत-चीन सीमा के पास उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। वहीं, मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आयुर्वेद का समर्थन ‘‘वोकल फोर लोकल’’ होने का एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस प्राचीन उपचार पद्धति ने इलाज के नये मार्ग प्रशस्त किए हैं। ‘वोकल फोर लोकल’ का मतलब स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है। धनतेरस के दिन पड़ने वाले आयुर्वेद दिवस पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह उन नवप्रवर्तकों और चिकित्सकों को सलाम करने का अवसर है जो इस प्राचीन ज्ञान को आधुनिकता के साथ मिश्रित कर रहे हैं, आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।’’

Loading

Back
Messenger