Breaking News

क्या बड़ी तैयारी कर रही है बीजेपी, कार्यकर्ताओं से पार्टी हेडक्वार्टर में पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव प्रक्रिया में लगे कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे। कल की बैठक लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की पहली ऐसी बातचीत होगी जो भगवा पार्टी के लिए वांछित नहीं थी। उत्तर प्रदेश उपचुनाव और महाराष्ट्र तथा हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भी यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: Yogi Vs Maurya विवाद में अब हुई पीएम मोदी की एंट्री, ऐसे निकालेंगे हल

हाल के लोकसभा चुनावों में अपनी भारी हार के बाद एक बड़े घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी कर रही है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है और आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान इस्तीफे की पेशकश की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal ने चुनाव के वक्त जो शगूफा छोड़ा था उसका असर अब दिखने लगा है, योगी को कौन हटाना चाहता है?

इससे पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी के घटनाक्रम पर एक घंटे तक चर्चा हुई है। भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी को फीडबैक दिया है। ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। लगातार बीजेपी में उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। मिशन 2027 की बात की तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन जो रहा उसको लेकर मंथन और समीक्षा बैठकें लगातार जारी है। 

Loading

Back
Messenger