Breaking News

PM मोदी 28 किमी की यात्रा करके साधेंगे पूर्वांचल, 200 कार्यकर्ताओं मिलकर करेंगे चुनावी रणनीति तय

तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को भव्य बनाने के लिए बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए है। एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाऊस सड़क मार्ग पर पुष्प वर्षा और शंखनाद के जरिए स्वागत की तैयारी किया जा रहा है। नौ मार्च को PM Modi कलकत्ता से सीधे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूरे शहर में स्वागत द्वार बनाने की तैयारी चल रही है।
प्रधानमंत्री के काशी दौरे के कई राजनैतिक मायने भी है। लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी काशी की जनता से रोड शो के माध्यम से रूबरू होंगे। यही से वो पूर्वांचल के 20 से ज्यादा जिलों को साधने की तैयारी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सूची तैयार कर रही है। ये सभी लोग अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी गुरु मंत्र लेंगे। 
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। काशी की जनता और कार्यकर्ता उनका स्वागत जगह जगह पुष्प वर्षा, शंखनाद और डमरूओ की ध्वनि से करेंगे। 10 से ज्यादा स्वागत प्वॉइंट बनाए जा रहे हैं। अगले दिन उनका कार्यक्रम आजमगढ़ का है। उससे पहले काशी में वो क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता कर सकते है। सूची अभी फाइनल बनी नहीं है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां काशी पहुंच चुकी है।

13 total views , 1 views today

Back
Messenger