देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। इस वाटर मेट्रो की शुरुआत केरल में होगी जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान करेंगे। ये मेट्रो देश में चलने वाली अन्य मेट्रो से बेहद अलग होने वाली है। ये मेट्रो आम तौर पर चलने वाली पटरियों पर नहीं चलेगी बल्कि ये मेट्रो पानी पर चलेगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मंगलवार को देश के पहले ‘डिजिटल साइंस पार्क’ की आधारशिला रखेंगे। यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी पीढ़ी का यह पार्क टेक्नोपार्क फेज-चार -‘टेक्नोसिटी’ में केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वामपंथी सरकार के विभिन्न मंत्री और कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऐसी होगी वॉटर मेट्रो
वॉटर मेट्रो के परिचालन से संबंधित तैयारियां पूरी हो गई है। इसके लिए कुल 14 टर्मिनलों का निर्माण किया गया है। प्रशासन ने शुरुआत में 23 वाटर बोट्स की व्यवस्था की है। माना जा रहा है कि कोच्चि जैसे तटीय इलाके के लिए वाटर मेट्रो सुविधाजनक हो सकती है, जिससे यात्रा का अनुभव भी अलग होगा। सरकार आने वाले समय में वाटर मेट्रो के नेटवर्क को विस्तार देने पर भी विचार कर रही है।
‘डिजिटल साइंस पार्क’ परियोजना की परिकल्पना एक बहु-विषयक क्लस्टर-आधारित ‘इंटरैक्टिव-इनोवेशन ज़ोन’ के रूप में की गई थी और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परियोजना परिव्यय में से 200 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं और शेष राशि उद्योग भागीदारों सहित अन्य स्रोतों से उत्पन्न की जाएगी।
पीएम के दौरे से पहले धमकी भरा पत्र भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
केरल पुलिस ने रविवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आत्मघाती हमला करने की धमकी दी थी। प्रधानमंत्री 24 और 25 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। पुलिस ने बताया कि कोच्चि निवासी जेवियर को कथित रूप से दूसरे व्यक्ति के नाम से धमकी भरा पत्र लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहर के पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने बताया, ‘‘हमने मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला व्यक्तिगत प्रतिशोध का है। वह चाहता था कि पत्र में उल्लेखित व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाये।’’
कोच्चि निवासी एन. जे. जॉनी के नाम से मलयालम में लिखा गया पत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के कार्यालय में प्राप्त हुआ था और बाद में इस पत्र को पिछले सप्ताह पुलिस को सौंप दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक (खुफिया) की एक रिपोर्ट मीडिया में प्रसारित होने के बाद शनिवार को पत्र की खबर सामने आई थी। यह खबर सामने आने के बाद सुरेंद्रन ने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने धमकी भरा पत्र एक सप्ताह पहले राज्य पुलिस प्रमुख को सौंपा था। जॉनी ने कल मीडिया से मुलाकात की थी और दावा किया था कि वह निर्दोष है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मुझसे पूछताछ की है। मैंने उन्हें सभी जानकारी दी है। उन्होंने लिखावट और हर चीज की जांच की है।’’ उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्हें इलाके के एक अन्य व्यक्ति पर शक है, जिसकी एक चर्च से संबंधित किसी मामले को लेकर उनके साथ कुछ अनबन थी। पुलिस ने बताया कि जेवियर की जॉनी के साथ कुछ निजी रंजिश थी और उसने उसे फंसाने के लिए पत्र लिखा था। इस बीच, आयुक्त सेतु रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोच्चि शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।