Breaking News

दक्षिण के 4 राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों का देंगे सौगात, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर आएंगे। इस दौरान चारों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों का सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को भाजपा के लिए दक्षिण भारत को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचेंगे जहां वह महर्षि वाल्मीकि और संत कवि श्री कनक दास के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद केएसआर रेलवे स्टेशन से वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही साथ भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी रवाना करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में एक सार्वजनिक समारोह होगा। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन करेंगे। वहीनादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम पहुंचेंगे जहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में तेलंगाना में आरएफसीएल संयंत्र का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामागुंडम में भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का आधारशिला रखा जाएगा और साथ ही साथ राष्ट्र को समर्पित भी होगा। 
 

प्रधानमंत्री 6 लेन के ग्रीन फील्ड रायपुर विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे की आंध्र प्रदेश खंड की भी आधारशिला रखेंगे। यह गलियारा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के औद्योगिक नोट से लेकर विशाखापट्टनम बंदरगाह और चेन्नई कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच तेजी से संपर्क प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 450 करोड़ रुपए की लागत से विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। तेलंगाना में 9500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। 

Loading

Back
Messenger