Breaking News

Shraddha Murder Case में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद हुआ हत्या में इस्तेमाल किया हथियार

श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रद्धा के शव को काटने में इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। श्रद्धा हत्याकांड में हथियार का मिलना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। लंबे समय से पुलिस हथियार की तलाश में जुटी हुई थी। इस हथियार को पुलिस आफताब के खिलाफ कोर्ट में पेश कर सकेगी।
 
माना जा रहा है कि पुलिस ने उस हथियार को बरामद किया है जिससे हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए थे और उन टुकड़ों को दिल्ली में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया था। जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद इस हथियार से ही आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि श्रद्धा के कातिल आफताब को उसके गुनाहों की सजा मिल सके। 
इसके अलावा पुलिस ने एक अंगूठी भी बरामद की है, जो की श्रद्धा की थी। ये अंगूठी आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी उंगली से निकालकर किसी अन्य लड़की को दी थी। इस लड़की को आफताब ने अपने फ्लैट पर बुलाया था। इस लड़की से आफताब की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। इस अंगूठी को भी श्रद्धा हत्याकांड में अहम सबूत माना जा सकता है।
 
हत्या के बाद आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के दोस्तों से मुंबई में मुलाकात की थी। आफताब ने मुलाकात के बाद श्रद्धा के दोस्तों को झूठी कहानी भी बताई ताकि उसके दोस्तों को श्रद्धा के संबंध में किसी अनहोनी का शक ना हो। आफताब ने कई दिनों तक श्रद्धा के मोबाइल से उसके दोस्तों से भी बातचीत की थी। 
 
पुलिस को श्रद्धा के सिर की तलाश
इसी बीच दिल्ली पुलिस को अब भी श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। पुलिस लगातार छानबीन कर श्रद्धा का सिर तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस श्रद्धा के सिर की तलाश के लिए तालाब, जंगलों में भी छानबीन कर चुकी है। श्रद्धा के सिर का मिलना इस मामले में काफी अहम सुराग है।
 
पॉलीग्राफ के बाद होगा नार्को टेस्ट
आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित कई सवाल इस टेस्ट में आफताब से किए हैं। माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए जानकारी हासिल की जाएगी जो आफताब आसानी से नहीं बता रहा है। इन सवालों के जरिए पुलिस छानबीन को आगे बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस अब नार्को टेस्ट की तैयारी में भी जुट गई है।
 
बता दें कि वर्तमान में आरोपी आफताब को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसके बाद आरोपी को तिहाड़ जेल में रखा गया है। आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस तेजी से आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Loading

Back
Messenger