नयी दिल्ली। इंद्रलोक में ‘नमाज’ पढ़ रहे लोगों को धक्का देने तथा ‘लात’ मारने की घटना के लिए दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि अर्द्धसैन्य बलों की कम से कम तीन टुकड़ियों के साथ ही स्थानीय पुलिस शनिवार को उत्तरी दिल्ली में इंद्रलोक और उसके आसपास के इलाकों में तैनात रहेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके में शांति कायम करने के लिए एक शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठकें भी कीं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) परमादित्य ने शनिवार को बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में शांति है। परमादित्य ने बताया, ‘‘हमारे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और इलाके में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।’’
उपनिरीक्षक मनोज कुमार तोमर ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली में एक सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को कथित तौर पर धक्का दिया और ‘लात’ मारी जिसके बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद नेताओं समेत समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने इस कृत्य की निंदा की।
इसे भी पढ़ें: हम अगले 10 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहे हैं: CEO Adani Defense
तोमर इंद्रलोक पुलिस चौकी के प्रभारी थे जो सराय रोहिल्ला पुलिस थाने के तहत आती है। उन्हें दो महीने पहले ही पुलिस चौकी में तैनात किया गया था। यह घटना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के समीप दोपहर करीब दो बजे शुक्रवार की नमाज के दौरान हुई। कथित वीडियो में तोमर मस्जिद के नजदीक सड़क पर नमाज अदा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश करते और अचानक आक्रोशित होकर कुछ नमाजियों को धक्का देते व लात मारते दिखायी दे रहे हैं। घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दी थी। यह घटना रमजान शुरू होने से कुछ दिन पहले हुई है।