Breaking News

PM Modi की आध्यात्मिक यात्रा पर सियासत तेज, Congress ने लगाया दिखावा करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी में 2 दिन के लिए आध्यात्मिक यात्रा पर जाने से देश में सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस दौरान मध्य प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। प्रधानमंत्री के मंदिर या किसी भी धार्मिक जगह पर जाने का कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया है और इसी के चलते लोगों ने भी कांग्रेस का विरोध किया। तो वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मौन साधना करने का सिर्फ दिखावा करते हैं क्योंकि कैमरा हमेशा उनके आसपास ही रहता है। जबकि भजन, भोजन और भक्ति एकांत में करने वाली क्रियाएं हैं।

Loading

Back
Messenger