जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान की हालत नाजुक बनीं हुई है। शहीद होने वाले पांच जवानों में से चार जवान पंजाब के हैं। इन सब के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। भगवंत मान ने कहा कि पुंछ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सेना के चार जवानों के परिवारों को हम एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देंगे। इससे पहले आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह के गांव के सरपंच गुरचरण सिंह ने कहा था कि कुलवंत सिंह घर का इकलौता बेटा था, उसके पिता भी कारगिल में शहीद हुए थे। तीन साल पहले इनकी शादी हुई थी। हम सरकार से अपील करते हैं कि ये गरीब परिवार है इनकी मदद की जाए।
इसे भी पढ़ें: Poonch Terror Attack के खिलाफ Jammu में विरोध प्रदर्शन और पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी, शहीद जवानों के घरों में पसरा मातम
मनदीप सिंह के चाचा ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में शाम लगभग 7 बजे पता चला और मनदीप सिंह की जान चली गई। मेरे भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई। ओडिशा में पुरी जिले के खंडयात साही में जब लोगों को यह पता चला कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से जान गंवाने वाले पांच सैनिकों में उनके गांव का बेटा भी शामिल था तब गांव में शोक और उदासी का माहौल कायम हो गया। शहीद ओडिया जवान की पहचान ओडिशा के पुरी जिले के सखीगोपाल के समीप अलागुमा पंचायत के देवाशीष बिस्वाल के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: पुंछ में हुए हमले की जांच तेज, आतंकियों की तलाश जारी, ड्रोन और हेलीकाप्टर की ली जा रही मदद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के एक घने जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है।