Breaking News

‘शिक्षा’ बंगाल में ‘अशिक्षा’ में तब्दील हो गई है : Pradhan

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया किउसके नेताओं और मंत्रियों के कदाचार की वजह से ‘ शिक्षा’ राज्य में ‘अशिक्षा’ में तब्दील हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल की सरकार के खराब शासन में शिक्षा क्षेत्र में ‘केवल तोलाबाजी और कट मनी’ चल रहा है।
शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और एक मंत्री की गिरफ्तारी को ओर इंगित करते हुए प्रधान ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे घोटाले का खुलासा किया और सजा दिलाने की जिम्मेदारी ली।

केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती में कथित घोटाले के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और भर्ती समिति और शिक्षा बोर्ड के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी का संदर्भ दे रहे थे जिसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)कर रहे हैं।
यहां आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से इतरसंवाददाताओं से प्रधान ने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों की जांच में प्रगति होने पर आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम सीबीआई के दायरे में आएंगे…अब नौकरी भर्ती घोटाले में बिचौलिये पकड़े जा रहे हैं…केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बड़े नाम आने का इंतजार करें।यह तय समय में होगा।’’

प्रधान ने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर मध्यान्ह भोजन किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल पर हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस का सबसे बड़ा अपराध भर्ती ‘घोटाला’, मध्यान्ह भोजन ‘घोटाला’ और ‘तोलाबाजी’ से पैसे एकत्र करना है।’’ प्रधान ने कहा, ‘‘ बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करना दुखद है जहां की धरती कभी देवी सरस्वती के लिए जानी जाती थी।’’

प्रधान के बयान पर तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि प्रधान को ‘शिक्षा क्षेत्र में अनियमितता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर छापेमारी के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
घोष ने कहा, ‘‘ अगर तृणमूल कांग्रेस सरकार में कुछ अनियमितताएं हैं, तो पार्टी चाहती की सत्य सामने आए। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हम जांच एजेंसियों से सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रधान की पार्टी (भाजपा) उन राज्यों में क्या कर रही है जहां उनकी सरकार है।’’
घोष ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के मानव संसाधन के लिए बंगाल को पूरे देश और यहां तक पूरी दुनिया में जाना जाता है, ‘‘ऐसे में धर्मेंद्र प्रधान क्यों इसे स्वीकार करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger