Breaking News

‘अमर अकबर एंथनी’ के पटकथा लेखक प्रयागराज का 88 साल की उम्र में निधन

‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक प्रयागराज का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया है। वह 88 साल के थे।
उनके बेटे आदित्य के मुताबिक, लेखक का शनिवार शाम उनके बांद्रा स्थित आवास पर निधन हो गया।
आदित्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ उनका बांद्रा स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम चार बजे निधन हो गया। उन्हें पिछले आठ-दस साल से कई बीमारियां थीं।”
प्रयागराज ने महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत नसीब , सुहाग , कुली और मर्द की पटकथा लिखी थी। उन्होंने लेखक के तौर पर 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी, कुछ फिल्मों के लिए गाने भी लिखे।

उन्होंने राजेश खन्ना की रोटी , धर्मेन्द्र-जीतेन्द्र की धरमवीर और अमर अकबर एंथनी की पटकथा में योगदान देने के अलावा, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन अभिनीत फिल्म गिरफ्तार की भी पटकथा लिखी थी।
लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जमानत’ थी जिसे रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत एस रामनाथन ने किया है।
प्रयागराज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह यहां दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इसमें उनके परिवार और फिल्म जगत के लोग शामिल हुए।
बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर प्रयागराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ अभिनेता ने रविवार को कहा, कल शाम हमने महान फिल्म जगत के एक और स्तंभ को खो दिया।
प्रयागराज ने फिल्म हिफाजत की भी पटकथा लिखी जिसमें अनिल कपूर ने काम किया। अनिल कपूर ने कहा कि वह प्रयागराज के निधन से दुखी हैं और उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
‘अमर अकबर एंथनी’ में काम कर चुकीं जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, ‘‘लेखक, निर्देशक और अभिनेता प्रयागराज के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।

Loading

Back
Messenger