Breaking News

देवरिया में डायल 112 में तैनात जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाने में डायल 112 में तैनात प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान ने गोरखपुर जिले में स्थित पैतृक आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भाटपार रानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पीआरडी जवान की कुछ दिनों पहले गौरीबाजार थाने में तैनाती थी, जिसे खामपार थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था और वह इन दिनों अवकाश पर अपने गांव गया था। 
 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नई शिक्षा नीति में संशोधन का वादा किया

सीओ ने परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि पीआरडी जवान की पहान दुर्गेश पासवान (28) के तौर पर हुयी है और वह गोरखपुर जिले के अमडीहा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बतायाकि पासवान ने अमडीहा स्थित पैतृक घर पर बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना झंगहा के प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह वर्तमान समय में घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger