Breaking News

योगी सरकार की गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर नकेल की तैयारी

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर गाड़ियां सिर्फ दौड़ती ही नहीं हैं, इन गाड़ियों के भीतर बैठे लोगों का रूतबा भी बयान करती हैं। गाड़ी के शीशे से लेकर नंबर प्लेट तक पर एक नजारा आम तौर पर देखने को मिलता है। करीब-करीब हर गाड़ी के बाहरी हिस्से पर गाड़ी वाले ही हैसियत का भी बखान करती मिल जाती हैं। नेताओं की गाड़ियों पर आपको बड़े-बड़े अक्षरों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, किसी पार्टी का प्रदेश या जिला अध्यक्ष जैसे स्टीकर चिपके हुए मिलेंगे, इसी प्रकार सरकारी अधिकारी और पुलिस वाले भी अपना रूतबा दिखाने के लिए कुछ न कुछ लिखाए रहते हैं तो जो न राजनीति में हैं और ना ही किसी रौबदार विभाग में तोवह अपना रूतबा गालिब करने के लिए ठाकुर, क्षत्रिय, पंडित जैसे जातिसूचक शब्द अपनी गाड़ियों में घूमते मिल जाते हैं, जो मोटर अधिनियम के खिलाफ है, लेकिन इस पर कभी किसी सरकार ने गौर नहीं किया। लेकिन अब योगी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती करने जा रही है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार,बाइक या अन्य वाहनों पर पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर, खान, अंसारी, कुरैशी जैसे जातिसूचक शब्द लिखने वालों की खैर नहीं होगी। सीएम योगी ने वाराणसी दौरे पर इस संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की क्षेत्रों में पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए। शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे काम करने चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। सीएम ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जाए। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के सिग्नल की संख्या और बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। योगी ने कहा कि रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए। सीएम ने वेयरहाउस को स्थानांतरित कराए जाने की बात कही।योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें। योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने रिंग रोड के किनारे शहर का विस्तार और बस अड्डे स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया।

Loading

Back
Messenger