Breaking News

मप्र BJP Mahila Morcha की अध्यक्ष बोलीं, भारतीय नारी को ‘सभ्यतापूर्ण’ कपड़े पहनने ही चाहिए

भाजपा महिला मोर्चा की मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष माया नारोलिया ने मंगलवार को कहा कि देश की महिलाओं की आजादी पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहा है, लेकिन उन्हें सभ्यतापूर्ण कपड़े पहनने ही चाहिए।
नारोलिया ने इंदौर में ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हिंदू नारी और भारतीय नारी को सभ्यतापूर्ण कपड़े पहनने ही चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि महिलाओं की आजादी पर कोई भी व्यक्ति प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहा है और वे पूरी स्वतंत्रता से रहें, लेकिन उन्हें मर्यादित कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि भारत संस्कारों वाला देश है।

नारोलिया ने कहा, ‘‘लड़कियों के सलवार सूट या जींस पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन इस पहनावे में थोड़ी सभ्यता झलकनी चाहिए।’’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सामने आए कथित वीडियो में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस आशय की बात कहते सुनाई दिए थे कि ‘‘गंदे कपड़े’’ पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। इस विवादास्पद बयान को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा था।

विजयवर्गीय के विवादास्पद कथन के बारे में पूछे जाने पर नारोलिया ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता भाजपा नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह भाजपा संगठन से मांग करेंगी कि राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान हर जिले से कम से कम एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जाए।

Loading

Back
Messenger