Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की The Elephant Whisperers के सितारों से मुलाकात, वायरल हो रही फोटोज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ अप्रैल यानी रविवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के सितारों बोमन और बेली की जोड़ी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने जोड़े के साथ बातचीत बी की है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बोमन और बेली से मुलाकात का जिक्र भी किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मुदुमलाई में थेप्पक्कडू हाथी शिविर का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने हाथियों की देखभाल करने वाली बेली और बोम्मन से बातचीत की। मोदी ने हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों ऑस्कर पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में नजर आए थे। मोदी ने ट्विटर पर कहा, “अद्भुत शख्सियत बोम्मन और बेली के साथ ही बोम्मी और रघु (हाथी के बच्चों) से मिलकर खुशी हुई।” मोदी ने दंपति और हाथी के बच्चों के साथ की अपनी तस्वीरें साझा की हैं।

मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया। प्रधानमंत्री ने बाघ अभयारण्य का भी कुछ देर दौरा किया। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अलग कपड़ों में भी नजर आए। बोमन और बेली से मुलाकात के दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा और काली नेहरू जैकेट पहनी थी। हालांकि बाद में उन्होंने कपड़े बदले।

इसके बाद उन्होंने जंगल सफारी का आनंद भी लिया। इस दौरान वो खाकी रंग की शर्ट, पैंट और टोपी पहने दिखे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुफ्त उठाया। वह ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं। जंगल सफारी के दौरान मोदी ने धारीदार ‘सफारी’ वस्त्र और हैट धारण कर रखा था।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर कर्नाटकक के मैसूर में जानकारी दी कि देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3617 हो गई है। वर्ष 2018 में ये संख्या 2967 तक थी।

Loading

Back
Messenger