प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन वाले रेलवे नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पर बुधवार को प्रसन्नता जाहिर की।
रेलवे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन मार्ग के विद्युतीकरण के साथ प्रदेश में बड़ी लाइन के सभी मार्गों का विद्युतीकरण कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन मार्ग उत्तर पूर्वी रेलवे में आता है।
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश में बडी लाइन के रेलवे नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण की घोषणा की जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘बहुत अच्छा।’’
इसके साथ ही रेलवे ने ईस्ट कोस्ट रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे तथा वेस्ट सेंट्रल रेलवे में बड़ी लाइन पर पड़ने वाले मार्गों का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है।
रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय रेलवे 100 फीसदी विद्युतीकरण करने और दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेलवे नेटवर्क बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, इसके लिए 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।