Breaking News

जनजातीय संस्कृति और सम्मान का रक्षण आवश्यक- प्रदीप जोशी

आज झाझरा स्थित जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल में रा स्व संघ के अखिल भारतीयक सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी ने उत्तराखण्ड तथा उत्तरपूर्वांचल के जनजातीय बच्चों के साथ वार्तालाप किया और फलदार वृक्ष का रोपण भी किया।
 
उनका स्वागत पूर्व सांसद तरुण विजय, सीईओ मदन कोठारी, प्रधानाचार्य अंजलि राय , निदेशक ऋत्विक विजय ने किया। विद्यालय में धारचूला से लेकर अरुणाचल मणिपुर मिज़ोरम आदि उत्तरपूर्वांचल के छात्र निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
 
संघ के वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप जोशी ने अध्यापकों तथा छात्रों को संबोधित किया और कहा वर्तमान परिदृश्य में जनजातीय समाज अनेक ख़तरों का सामना कर रहा हैं। उनकी रक्षा हेतु यह आवश्यक है कि उनके सांस्कृतिक एवं परंपरागत धरोहर की संरक्षा की जाये तथा उनको श्रेष्ठ आधुनिक शिक्षा से सशक्त किया जाये।

17 total views , 2 views today

Back
Messenger