Breaking News

प्रदर्शनकारी Kashmiri Pandit कर्मचारियों को Jammu में हिरासत में लिया गया

कश्मीर घाटी से तबादला करने और बकाया वेतन जारी करने की मांगों को लेकर दबाव बनाने के मकसद से विरोध करने के लिए यहां इकट्ठा होने के कुछ ही समय बाद प्रदर्शन करने वाले कई प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
कर्मचारियों को प्रेस क्लब के बाहर धरना देना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी।
जैसे ही कर्मचारी पास के चौक पर इकट्ठा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू की, पुलिस ने लगभग 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद उन्हें एक बस में पुलिस लाइन ले जाया गया।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उन्हें मौके से जाने का आग्रह किया और मनाने की कोशिश की, लेकिन वे विरोध जारी रखने पर अड़े थे, इसलिये हमने उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रेस क्लब के बाहर निषेधाज्ञा लागू की गयी थी, अधिकारी ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर आधे घंटे या एक घंटे के लिये कोई रोक नहीं है, लेकिन वे आधी रात तक घंटों तक के लिये जगह पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है, प्रशासन और पुलिस को परेशानी हो रही है।’’

प्रधानमंत्री पैकेज के तहत घाटी में कार्यरत सैकड़ों कश्मीरी पंडित पिछले मई में अपने दो सहयोगियों – राहुल भट और रजनी बाला – की आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद जम्मू चले गए थे।
भट की 12 मई को बडगाम में उनके कार्यालय में गोली मार कर जबकि स्कूल शिक्षक के तौर पर काम करने वाली रजनीबाला की कुलगाम जिले में 31 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

Loading

Back
Messenger