आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा जो ट्रेलर वाली बात थी वह पीएम ने चुनाव से पहले भी कही थी कि यह ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है लेकिन जनता ने ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया, जनता ने कहा कि हमें यह पिक्चर नहीं देखनी है। इसलिए इन्हें बहुमत नहीं मिला है, यह सही समय है कि बीजेपी समझे कि नफरत फैलाने वाली राजनीति को जनता ने रिजेक्ट किया है।
इसे भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह ने JDU की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग को सही ठहराया
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बात तय है कि एनडीए की सरकार बनेगी तो आज की तारीख में वे नरेंद्र मोदी को ही अपना नेता चुनेंगे। जिस तरीके की सरकार नरेंद्र मोदी चलाते आए हैं और सब कुछ प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाता है, ऐसे में मज़बूत गठबंधन के साथी जेडीयू, टीडीपी और अन्य तो क्या वे पीएमओ कार्यालय द्वारा अपने मंत्रालय को चलने देंगे? ऐसा होगा यह मुझे संभव नहीं लगता, क्योंकि जेडीयू, टीडीपी की विचारधारा भी इनकी(BJP) विचाधारा से अलग है। ऐसे में यह सरकार कैसे और किस रास्ते पर चलेगी इसपर बड़ा प्रश्न चिह्न है।