Breaking News

Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को करेंगे अमित शाह से मुलाकात

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह मुलाकात अजनाला घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है। पिछले सप्ताह अमृतसर के अजनाला में स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थक अपने एक साथी की रिहाई के लिए एक थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गये थे। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवार एवं बंदूक थीं।

इसे भी पढ़ें: Congress MLAs के अजब बयान, अमीन खान बोले- हिंदू राष्ट्र में भी कोई नहीं मारेगा, सफिया बोलीं- हम राम-कृष्ण के वंशज

इस झड़प में एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि मान बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। सूत्रों ने इस मुलाकात के एजेंडे के बारे में नहीं बताया।
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Loading

Back
Messenger