Breaking News

पंजाब सरकार बीमारियों का समय से पता लगाने के लिए सुगर और बीपी की जांच करेगी

पंजाब सरकार ने राज्य के तीन करोड़ लोगों में बीमारी का समय से पता लगाने के लिए उनका रक्तचाप, सुगर और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करेगी। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस पहल की शुरुआत पटियाला से की जाएगी और करीब एक लाख लोगों की जांच की जाएगी।
सिंह ने कहा कि इस पहल से सरकारी और निजी डॉक्टर जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ कई लोगों को अपने रक्तचाप और शर्करा के स्तर का पता नहीं होता। उन्होंने बीमारियों का समय से पता लगाने पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को संगरूर जिले में 76 ‘आम आदमी क्लीनिक’ का उद्घाटन करेंगे।

इन्हें मिलकार राज्य में कुल ऐसी क्लीनिक की संख्या 659 हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में 583 ‘आम आदमी क्लीनिक’ संचालित किये जा रहे हैं। इनमें से 403 गांवों में और 180 शहरों में हैं।
सिंह ने बताया कि अबतक इन क्लीनिक में 44 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है और 30.25 करोड़ रुपये के 20 लाख से अधिक चिकित्सा जांच की गई है।
मान ने देश की 75वीं आजादी के उपलक्ष्य में पिछले साल 75 ऐसे क्लीनिक का उद्घाटन किया था।

उन्होंने बताया कि ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सरकार ने पिछले साल इन क्लीनिक की शुरुआत की थी। सिंह ने बताया कि इन क्लीनिक में 80 तरह की दवाएं और 38 जांच की नि: शुल्क सुविधा मिलेगी।
सिंह ने बताया कि राज्य सरकार कुल 40 सरकारी अस्पतालों का उन्नयन करेगी, जिनमें 19 जिला अस्पताल, छह सब डिवीजन अस्पताल और 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

Loading

Back
Messenger