Breaking News

अमृतपाल जिस बाइक पर फरार हुआ था वह Jalandhar में मिली : Punjab Police

अलगाववादी अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा था उस बाइक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक नहर के पास से बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि सशस्त्र पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच निकला था। पुलिस ने अभियान के दौरान अमृतपाल के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को अमृतपाल एक मर्सिडिज कार से भागा था, लेकिन बाद में वह ब्रेजा एसयूवी में सवार हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल गुलाबी पगड़ी बांधे और काला चश्मा पहने बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अमृतपाल जिस बाइक से भागा था उन्होंने उसे जालंधर में एक नहर के पास से बरामद कर लिया है।

जालंधर में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बाइक बरामद कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।’’
पुलिस उपाधीक्षक रैंक के दो अधिकारियों सहित पुलिस की एक टीम इसबीच अमृतसर जिले में स्थित अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा पहुंची और उसके परिवार के कुछ सदस्यों से मिली।
पुलिस के जिस अधिकारी ने पत्रकारों से बात की उसने इस दौरे के संबंध में जानकारी नहीं दी।
पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।’’

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भागने में मदद करने के आरोप में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था और अलगाववादी की सात तस्वीरें जारी की थीं जिनमें से कुछ में वह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है।
पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अभियान के तहत 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को एसयूवी में भागने में मदद करने को लेकर गिरफ्तार चार लोगों ने पूछताछ में बताया है कि अलगाववादी जालंधर के नांगल अम्बियां गांव में एक गुरुद्वारे में गया।
गिल ने कहा, ‘‘वहां उसने (अमृतपाल) कपड़े बदले, एक शर्ट और पैंट पहनी और तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर फरार हुआ।

Loading

Back
Messenger