Breaking News

‘भाई-भतीजावाद’ को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- ‘सरकारी परिवार’ को बांट रहे सत्ता की वसीयत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा पर ‘परिवारवाद की राजनीति’ की बात आने पर पाखंड का आरोप लगाया। राहुल ने आरोप लगाया कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई मौकों पर कांग्रेस नेताओं के बलिदान को ‘भाई-भतीजावाद’ कहकर खारिज कर दिया है, वहीं सोमवार को पोर्टफोलियो आवंटन में एक ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता का वितरण देखा गया। कांग्रेस सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “जो लोग पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को भाई-भतीजावाद कहते हैं, वे सत्ता की इच्छा को अपने ‘सरकारी परिवार’ को बांट रहे हैं।”
 

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की

राहुल ने एक्स पर लिखा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं! पोस्ट के साथ राहुल ने 20 कैबिनेट मंत्रियों की सूची भी साझा की, जिनके रिश्तेदार पहले केंद्र या राज्य सरकारों में पदों पर थे।

– एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे
– जयंत चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते
– रामनाथ ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र
– राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, राव बीरेंद्र सिंह के पुत्र
– रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते
– ज्वोतिरादित्व सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया के पुत्र
– पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान
– राम मोहन नायडू, येरेन नायडू के बेटे, पूर्व केंद्रीय मंत्री
– पीयूष गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री वेद प्रकाश गोयल के बेटे
– किरण रिजिजू, रिनचिन खारू के पुत्र, पहले प्रो-टर्म स्पीकर, अरुणाचल
– जेपी नड्डा, दामाद, जयश्री बनर्जी, पूर्व सांसद एवं मंत्री, मध्य प्रदेश
– जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद, उत्तर प्रदेश, जितेंद्र प्रसाद के पुत्र
– कीर्ति वर्धन सिंह, महाराज आनंद सिंह के पुत्र, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश
– धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान के पुत्र
– अनुप्रिया पटेल, संस्थापक-बहुजन समाज पार्टी और अपना दल, सोनेलाल पटेल की बेटी
 

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री, वर्तमान प्रधानमंत्री, निरंतर प्रधानमंत्री: राष्ट्रपति भवन की लाल कालीन से गूंजा फिर एक बार, मैं नरेंद्र दामोदरदास…

 
– रक्षा खडसे, एकनाथ खडसे की बहू, विधायक महाराष्ट्र और पूर्व मंत्री
– उत्तर प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश पासवान के पुत्र कमलेश पासवान
– शांतनु ठाकुर, मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र, पूर्व मंत्री, पश्चिम बंगाल
– वीरेंद्र कुमार खटीक, गौरीशंकर शेजवार के जीजा, पूर्व मंत्री, मध्य प्रदेश
– बिहार के पूर्व विधायक रमेश प्रसाद यादव की पत्नी अन्नपूर्णा देवी

Loading

Back
Messenger