उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक चल महाकुंभ का भव्य समापन हो चुका है। इस महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इतना ही नहीं, देश-विदेश के कई बड़े राजनेता और नामचिन हस्ती भी महाकुंभ पहुंचे। खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े और छोटे भाजपा नेता महाकुंभ पहुंचे थे। इसके अलावा कांग्रेस के भी कई नेता महाकुंभ पहुंचे। हालांकि ,गांधी परिवार ने महाकुंभ से दूरी बनाई। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी इस बार महाकुंभ नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महाकुंभ से दूर ही रहे। हालांकि ऐसा नहीं है कि गांधी परिवार की कुंभ से लगातार दूरी रही है। खुद सोनिया गांधी इससे पहले हुए कुंभ में आस्था के डुबकी लगा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: विदेशी श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव, महाकुम्भ को बताया अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव
बावजूद इसके इस बार गांधी परिवार महाकुंभ से दूर रहा। अब भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया है। हिंदुत्व की पिच पर खुली बैटिंग करने के लिए भाजपा अब कांग्रेस को निशाने पर ले रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी के सहयोगी भी कांग्रेस को टारगेट कर रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद को ‘हिंदुत्ववादी’ कहने पर राहुल गांधी और उनके सहयोगी दल उद्धव ठाकरे की आलोचना की। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि कुंभ पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
शिंदे ने कहा, “वे खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, लेकिन वे कुंभ में नहीं गए। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। 65 करोड़ से ज्यादा लोग वहां गए, लेकिन वे नहीं गए।” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गांधी और ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें ”गुमराह लोग” बताया। उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि ठाकरे अब (वीर) सावरकर के विरोधियों के साथ चल रहे हैं। कांग्रेस हिंदुत्व विचारधारा की आलोचक रही है।
एक अन्य केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दोनों नेताओं ने प्रयागराज में धार्मिक सभा में न जाकर हिंदू समुदाय का “अपमान” किया है और हिंदू मतदाताओं को उनका “बहिष्कार” करना चाहिए। अठावले ने कहा, “हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल नहीं होना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए… वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए।”
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज पहुंचे CM Yogi ने सफाईकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 10 हजार रुपये के बोनस का ऐलान, अप्रैल से खाते में आएंगे पैसे
कांग्रेस सांसद का बचाव करते हुए, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि वह कुंभ में गए और गांधी परिवार की ओर से डुबकी लगाई। राय ने कहा, “आस्था का त्योहार अब खत्म हो गया है… अब इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं खुद कुंभ में गया था। मैं कांग्रेस परिवार की तरफ से कुंभ में गया था। मैंने गांधी परिवार की तरफ से डुबकी लगाई। कुंभ को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।”