Breaking News

प्रियंका के साथ रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, बोले- अगर मेरी बहन ने लड़ा होता वाराणसी से चुनाव तो हार जाते मोदी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंचे हैं। राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को रायबरेली में एक पार्टी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी की जीत के बाद दोनों कांग्रेस नेताओं का यह पहला रायबरेली दौरा है। यूपी के रायबरेली से पार्टी नेता और उनके भाई राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा की जीत के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘भाई-भतीजावाद’ को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- ‘सरकारी परिवार’ को बांट रहे सत्ता की वसीयत

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि ये हुई ना बात। उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक जीत थी। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं। गांधी ने कहा कि हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया। मेरे बड़े भाई को जिताने के लिए हम रायबरेली की जनता के आभारी हैं। आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करना जारी रखेंगे। 
रायबरेली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आपने (बीजेपी) अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के सांसदों को जिताया है। आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है… जनता ने संदेश भेज दिया है देश के प्रधानमंत्री अगर संविधान को हाथ लगायेंगे तो देखिये लोग उनका क्या हाल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हमें जिताने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं, सदस्यों और अमेठी तथा रायबरेली की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस बार कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर अमेठी, रायबरेली, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में चुनाव लड़ा। मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि इस बार आपके नेता कांग्रेस नेताओं के साथ एकजुट होकर लड़े। 
राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अयोध्या सीट हार गई। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं, प्रधानमंत्री ने वाराणसी में भी अपनी जान बचाई है। अगर मेरी बहन (प्रियंका गांधी) वाराणसी से चुनाव लड़ती तो आज भारत के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी चुनाव हार जाते। हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रायबरेली की सीट बरकरार रखी, वहीं अमेठी सीट भाजपा से छीन ली है। लम्बे समय तक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधित्व वाली रायबरेली सीट पर इस बार राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा और तीन लाख 90 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की। 
 

इसे भी पढ़ें: Congress ने नर्सिंग घोटाले को लेकर Madhya Pradesh में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर किया बल प्रयोग

दूसरी ओर, अमेठी में नेहरू—गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार से अधिक मतों से पराजित करके यह सीट एक बार फिर कांग्रेस की झोली में डाल दी। इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से छह पर जीत हासिल हुई जबकि बाकी 11 स्थानों पर उसके पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे।

Loading

Back
Messenger