Breaking News

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आया राहुल गांधी का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के करीब पहुंचते हुए चुनाव में मिल रहे जनादेश को अभूतपूर्व और शक्तिशाली करार दिया तथा अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग लाने का वादा किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। ट्रंप जीत से केवल तीन निर्वाचक मंडल वोट दूर हैं। ट्रंप की जीत तब तय हो गई। दुनियाभर के नेता ट्रंप को जीत की बधाई भी दे रहे हैं। भारत से भी ट्रंप को जीत की बधाई दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से भी ट्रंप को जीत की बधाई दी गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी जीत पर बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए शुभकामनाएं। 

इसे भी पढ़ें: Russia on US Elections: मोदी के दोस्त की जीत पर क्रेमलिन की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, क्या पिघलेगी अमेरिका-रूस के बीच जमी बर्फ?

इसके साथ ही राहुल ने कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों को लेकर भी शुभकामनाएं दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के जीतने के बाद Elon Musk की कंपनी Tesla के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की सफलता के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए सहयोग को बढ़ाने के वास्ते उत्सुक हूं। 

Loading

Back
Messenger