Breaking News

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की नीतियां लोगों में नफरत फैला रही हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में आम नागरिक परेशानी झेल रहे हैं और उन्हें उनकी मेहनत का कोई प्रतिफल नहीं मिल रहा है।
गांधी ने 2016 में नोटबंदी की कवायद और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के खराब क्रियान्वयन को लेकर केंद्र पर एक बार फिर निशाना साधा।
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय महाराष्ट्र में है। गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लक्ष्य ‘‘डर और नफरत फैलाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों’’ के खिलाफ खड़ा होना है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसान, मजदूर कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन मोदी शासन में उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा।’’
गांधी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्र की नोटबंदी की नीतियों (2016) और जीएसटी (2017) के दोषपूर्ण कार्यान्वयन ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने वाले लघु एवं मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया था।’’

केरल से लोकसभा सदस्य गांधी ने कहा, ‘‘500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से छह साल बीत चुके हैं, लेकिन काला धन अब भी मौजूद है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं।’’
गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र की नीतियां लोगों में डर पैदा कर रही हैं और भाजपा नफरत फैलाने के लिए इस भावना का इस्तेमाल कर रही है। नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश बहुत नफरत और जाति एवं धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण देख रहा है और ‘अनेकता में एकता’ को खतरा है।

Loading

Back
Messenger