Breaking News

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। 9 साल पूरे होने पर भाजपा जहां प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की बखान कर रही है। तो वहीं कांग्रेस जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार पर हमला किया है। इन सब के बीच आज कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया और उनसे 9 सवाल पूछे गए। कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री इन सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़े। इन्हीं सवालों को लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने दिखाकर झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत!
 

इसे भी पढ़ें: New Parliament Building: सामने आया नए संसद भवन का वीडियो, दिख रही दिव्यता और भव्यता की अद्भुत झलक

राहुल गांधी ने कांग्रेस के 9 सवाल वाले पोस्ट को साझा करते हुए कहा कि महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी- प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी! इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि PM मोदी चुप्पी तोड़िए। देश से जुड़े इन 9 जरूरी सवालों के जवाब दीजिए। पवन खेड़ा ने कहा कि आज PM मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए। बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए। सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का तांडव देखा है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘सेंगोल धर्म और न्यायप्रणाली का प्रतीक’, स्मृति ईरानी बोलीं- गांधी परिवार ने इसे सिर्फ छड़ी के रूप में देखा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने जो दावे किए, वो झूठे साबित हुए। ऐसे में सरकार को अपनी ‘नाकामी का उत्सव’ मनाना चाहिए। और अब PM मोदी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही देनी चाहिए। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस ने नौ साल, नौ सवाल शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को माफी दिवस के रूप मनाना चाहिए। 

Loading

Back
Messenger