Breaking News

Rahul Gandhi ने किया केदारनाथ के दर्शन, अखाड़ा परिषद ने धार्मिक यात्रा को बताया ढोंग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। राहुल गांधी पांच राज्यों और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ पहुंचने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की और पुजारी से मुलाकात भी की। कांग्रेस सांसद आगामी तीन दिनों तक उत्तराखंड में ही रुकने वाले हैं। उत्तराखंड से दिल्ली के लिए राहुल गांधी की वापसी मंगलवार को होगी।
 
उत्तराखंड में राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरा
राहुल गांधी उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं। राहुल जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर उतरे और यहां से केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बेहद सादगी के साथ केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए हैं। केदारनाथ धाम जाने के दौरान राहुल गांधी सुरक्षा काफिले के साथ नहीं पहुंचे। राहुल गांधी की इस उत्तराखंड यात्रा के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया है। उत्तराखंड कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि राहुल गांधी निजी धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए उनका स्वागत किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगली बार जब राहुल गांधी राजनीतिक यात्रा पर उत्तराखंड आएंगे तब कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकेंगे। वहीं राहुल गांधी की इस धार्मिक यात्रा पर राजनीति भी होने लगी है।
 
राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि राम को नहीं मानने वाले का कभी भी भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा दिखावा है। वह भी थे एक वर्ष से यात्राएं कर रहे हैं लेकिन उनके प्रवक्ता लगातार भगवान राम और सनातन धर्म का विरोध करते नजर आते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान से साफ है कि चुनाव के पहले वह सिर्फ धार्मिक यात्रा पर जाकर दिखावा कर रहे है।

Loading

Back
Messenger