Breaking News

कार्पोरेशन की महिला अभियंता के परिसर में छापा, छह से सात करोड़ की संपत्ति का खुलासा

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन (एमपीपीएचसी) में अनुबंध पर कार्यरत एक सहायक अभियंता के तीन ठिकानों पर छापा मारकर आय के ज्ञात स्त्रोत से अधिक छह से सात से करोड़ रुपये की संपति का पता लगाने का दावा किया है।
भोपाल के लोकायुक्त पुलिस के अधीक्षक मनु व्यास ने फोन पर शुक्रवार को बताया, ‘‘ हमने हेमा मीणा के भोपाल के बिलखिरिया इलाके में स्थित उसके फार्म हाउस सहित तीन ठिकानों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रातकरीब एक बजे छापेमारी की कार्रवाई पूरी की।’’

इसे भी पढ़ें: Pakistan को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला, मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा होगा

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें दस हजार वर्ग फुट में निर्मित क्षेत्र के साथ बीस हजार वर्ग फुट में फैले उसके फार्म हाउस में अलग अलग नस्लों के 65 कुत्तों सहित 30 मवेशी मिले है जिसमें कुछ गिर नस्ल की गायें भी हैं।’’
एसपी ने कहा कि इसके साथ ही इस 34 वर्षीय अविवाहित महिला अभियंता के फार्म हाउस पर एक एसयूवी सहित सात से आठ चार पहिया वाहन तथा 30 लाख रुपये कीमत का एक टीवी सेट भी मिला है।
उन्होंने कहा कि उसकी अवैध कमाई उसके ज्ञात स्रोत से लगभग 250 प्रतिशत अधिक प्रतीत होती है। मीणा को प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन मिलता है और वह दस वर्षो से नौकरी कर रही है।
व्यास ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया है यदि वह संतोषजनक जवाब नहीं देती है तो उसे अदालत में पेश कर उसका रिमांड लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: NSA Ajit Doval UAE में जो काम करके आये हैं उसको Xi Jinping मरते दम तक याद रखेंगे

अधिकारी ने कहा कि हेमा मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने अनुचित तरीकों से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर दस लाख रुपये का सोना और 77 हजार रुपये नकद तथा भोपाल, रायसेन और विदिशा जिलों में भूमि के स्वामित्व संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

Loading

Back
Messenger