Breaking News

महिला यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, ट्रेन में मिली बेबी बर्थ की सुविधा, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे (एनआर) जोन ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है। उत्तर रेलवे ज़ोन के लखनऊ मंडल ने एक विशेष व्यवस्था की है और विशेष रूप से निचली बर्थ में बच्चों के लिए एक निचली बर्थ जोड़ी है। लखनऊ मंडल ने एक अतिरिक्त छोटी बर्थ जोड़ी है। इस बर्थ को ‘बेबी बर्थ’ भी कहा जा रहा है। यह बेबी बर्थ छोटे बच्चों के लिए है। यह बर्थ उन महिला यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो अपने बच्चों के साथ बाहर जाती हैं और अपने साथ यात्रा कर रहे बच्चों को अतिरिक्त बर्थ पर बिठाकर इसका लाभ उठा सकती हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: मौजूदा ट्रेन सेवाओं को बदले बिना वंदे भारत की शुरुआत की गई : रेल मंत्री वैष्णव

रेलवे सुरक्षा उपाय के तौर पर बर्थ के बगल में एक स्टॉपर भी उपलब्ध कराएगा ताकि छोटा बच्चा सोने के दौरान नीचे न गिरे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने शिशुओं के साथ माताओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए लखनऊ मेल में प्रायोगिक तौर पर दो बेबी बर्थ उपलब्ध कराए हैं। वैष्णव ने राज्यसभा को एक पूरक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया ‘‘माताओं की अपने शिशुओं के साथ यात्रा को आसान बनाने के लिए, ट्रेन संख्या 12229/30 लखनऊ मेल के एक डिब्बे में दो निचली बर्थ के साथ दो बेबी बर्थ प्रायोगिक परीक्षण के आधार पर उपलब्ध कराई गई हैं।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Special Trains For Sawan: कांवड़ियों को भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, महादेव के भक्तों के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

वैष्णव ने कहा ‘‘यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की। हालांकि, इसकी वजह से सीट के नीचे सामान रखने की जगह और सीटों के बीच पैर रखने की जगह सीमित हो जाने के कारण यात्रियों को असुविधा हुई।’’ उत्तर रेलवे जोन के लखनऊ मंडल के डीआरएम ने ट्वीट किया, “लखनऊ मेल में अपने बच्चे के साथ यात्रा करने वाली माताओं की सुविधा के लिए कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ संख्या 12 और 60 में एक बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है। फिटेड बेबी सीट काज के बारे में मोड़ने योग्य है और एक स्टॉपर से सुरक्षित है।” 

Loading

Back
Messenger