Breaking News

Railway Minister ने Jaipur में वन्दे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियों का लिया जायजालिया

रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को जयपुर अपने दौरे के दौरान कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो, जयपुर का निरीक्षण कर वन्दे भारत ट्रेन के संचालन से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया तथा खातीपुरा स्टेशन का निरीक्षण कर नवनिर्मित भवन में यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, वैष्णव ने कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो को प्रदान किये गये कार्यों को समयानुसार करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह वन्दे भारत ट्रेन के संचालन के लिये पूरी तरह तैयार है और शीघ्र ही जयपुर से वन्दे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी।

वैष्णव ने महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं, विद्युतीकरण कार्य, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी इत्यादि पर चर्चा की।
बैठक में वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यनिष्पादन की सराहना करते हुये कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने बुनियादी ढांचा, यात्री ट्रेनों के समयपालन, माल लदान, ट्रेक अनुरक्षण कार्यों तथा हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण बेहतर हुआ है।

रेल मंत्री ने आज खातीपुरा स्टेशन का भी निरीक्षण किया। खातीपुरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नये भवन के निर्माण और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये की शेष कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाये जिससे स्टेशन से ट्रेनों को प्रारम्भ और टर्मिनेट करने की सुविधा प्रारम्भ की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान जयपुर सांसद राम चरण बोहरा और चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी भी मौजूद थे।

Loading

Back
Messenger