Breaking News

केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी, श्रद्धालुओं से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने का आग्रह

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में रविवार को बारिश और ताजा बर्फबारी होने के मद्देनजर पुलिस ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया है।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को अपने साथ छाता, गरम कपड़े, बरसाती तथा जरूरी दवाइयां लेकर चलने की सलाह दी है।

रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ से अपना एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें हिमालयी धाम में बर्फबारी होती दिख रही है।
वीडियो में भदाणे ने केदारनाथ आ रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी के आधार पर ही अपनी यात्रा करें और अपने साथ गरम कपड़े, बरसाती, छाता, जरूरी दवाइयां साथ लेकर चलें।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है।
पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले थे और तब से ही दोनों धामों में अक्सर बारिश और बर्फबारी हो रही है।

Loading

Back
Messenger