Breaking News

राजस्थान : बैंक का फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बूंदी में स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर को 20 हजार रुपये की कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया टीम ने आरोपी ललित कुमार पाराशर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता के नाम कृषि भूमि पर किसान समृद्धि ऋण स्वीकृत करने की एवज में आरोपी फील्ड ऑफिसर ललित कुमार 20 हजार रूपये रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहा था।

आरोपी एसबीआई की बड़ा नया गांव शाखा में कार्यरत था।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Loading

Back
Messenger