Breaking News

राजस्थान: ई-मित्र संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को कोटा जिले के चेचट में एक ई-मित्र कियोस्क संचालक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह कथित रिश्वत हल्के के पटवारी के लिए ली थी।

ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।
ब्यूरो ने यहां जारी एक बयान में बताया कि चेचट में ई-मित्र संचालक हरीश मंडोत को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी बहन के मकान की गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार (चेचट) के लिये आरोपी हरीश मण्डोत द्वारा सात हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत का सत्यापन कर ब्यूरो की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की और आरोपी को तहसीलदार के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में आगे पूछताछ व जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger