राजस्थान चुनाव को लेकर राजनीति लगातार जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है। इन सब के बीत एक बार फिर से राजस्थान के मुख्यमंत्री ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने ईडी, सीबीआई को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। यही कारण है कि कांग्रेस लोगों के लिए अलग-अलग योजनाए ला रही है। हालांकि, भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है।
इसे भी पढ़ें: Sachin Pilot ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा राजनीति में भ्रष्टाचार की जगह नहीं, हर गलती की सजा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सभी योजनाएं राज्य की सभी जनता के लिए हैं। सस्ता सिलेंडर देना पीएम की योजना थी लेकिन हम कम कीमत पर सिलेंडर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बहुत लाभ और महंगाई से राहत मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के राजनीतिक आका ईडी, सीबीआई और आईटी सभी को डरा धमका कर हर जगह भेजते हैं। ED, CBI और IT हमारे देश की प्रतिष्ठित एजेंसियां हैं, ये अपना काम ईमानदारी से करें तो हमें खुशी होगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 70 साल में सिर्फ 250 कॉलेज खोले लेकिन पिछले 5 साल में मैंने 130 गर्ल्स कॉलेज सहित 300 कॉलेज खोले हैं। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। हम फ्री में स्मार्टफोन देंगे जिसमें आपको 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: ‘Rajasthan में कानून व्यवस्था अच्छी’, आगामी चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने कही यह बड़ी बात
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मेंविकास का इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में राज्य में 250 कॉलेज खुले थे और उनके सरकार के साढ़े चार साल के शासन में 300 कॉलेज खोले गये.. लड़कियों का विशेष ध्यान रखा गया है और 130 कॉलेज उनके लिए खोले गये हैं। गहलोत ने प्रतापगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पांच साल में कृषि, संस्कृत, लड़कियों के कॉलेज सहित सात कॉलेज बने हैं जबकि राजस्थान के किसी भी जिले में सात कॉलेज नहीं बने हैं।