Breaking News

Rajasthan: राहुल गांधी ने जेबकतरों से की मोदी और अडानी की तुलना, बोले- TV पर ध्यान भटकाने के लिए आते हैं PM

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी की तुलना जेबकतरे से की। राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के पास सिर्फ मुस्लिम वोट..’, Owaisi का Rahul Gandhi पर वार, बोले- हम नहीं गए तो अमेठी हार गए, जाते तो क्या होता?

राहुल ने एक चुनावी रैली में कहा कि आप पेट्रोल भरवाते हैं, लेकिन उस पेट्रोल का आधा पैसा अडानी जी के पास चला जाता है। आप बिजली का बिल भरते हैं, लेकिन उसमें भी थोड़ा पैसा अडानी जी की जेब में चला जाता है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है, चुनाव के बाद वह 50 लाख रुपए हो जाएगा। हम यहां 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रहे हैं। हमारा हर काम गरीब जनता के लिए होता है, वहीं मोदी सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको निर्णय लेना है… आप राजस्थान में BJP और अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं। 
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आपने BJP की सरकार चुनी तो-  न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, न 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, न महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, न कैनाल बनेगा। अपना वार जारी रखते बुए राहुल ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं- हिन्दी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। लेकिन जब आप BJP नेताओं से उनके बच्चों के बारे में पूछेंगे तो पता चलेगा वे सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे अंग्रेजी सीखें और अच्छी नौकरियां पाएं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में PM मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकालकर 16 कंपनियों को सौंप दिया। लेकिन जब किसान का खेत बर्बाद होता है, तो ये बीमा कंपनियां किसानों को पैसा नहीं देती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: अच्छा भला हमारे लड़के मैच जीत जाते, पनौती ने हरवा दिया, राजस्थान के जालोर में राहुल गांधी ने किया वर्ल्ड कप का जिक्र

राहुल ने दावा किया कि मोदी जी की तरह ही मीडिया भी आपके ध्यान को भटकाने का काम करता है। आपने मीडिया में कभी किसी गरीब किसान को नहीं सुना होगा, लेकिन मोदी जी, क्रिकेट और फिल्मी सितारों को जरूर देखा होगा। टीवी कभी आपको देश का दर्द नहीं दिखाता, क्योंकि वो आापका नहीं, अडानी का है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैंने जति जनगणना की बात की, उसी दिन से नरेंद्र मोदी जी के भाषण बदल गए। PM मोदी पहले भाषण में खुद को OBC कहते थे। अब कहते हैं- देश में कोई जाति ही नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। अगर देश में सिर्फ एक ही जाति है तो आप OBC कैसे हुए? 

Loading

Back
Messenger