राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांकड़ा थाना क्षेत्र में पानी की हौद में डूबने से दो सगी बहनों और उनके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
साकड़ा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि हादसा रविवार को सनावड़ा गांव में हुआ जब भंवरुराम सुथार के खेत के पास बनी 8-10 फुट गहरी पानी की हौद में उसकी दो बेटियां मालू (13), आसू (11) और बेटा खुशाल (आठ) की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एक दूसरे बचाने की कोशिश में तीनों बच्चों की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को सूचना और पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार कर दिया है।