Breaking News

राजस्थान: स्कूली छात्रा को परेशान करने के मामले में आमने-सामने आए दो समुदाय

भीलवाड़ा के मांडल पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा स्कूल के तीन लड़कों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाने के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस के अनुसार दो समुदायों के लोगों के आमने-सामने आने पर उसने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया और हालात पर काबू पाया।
आठवीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को शुक्रवार को दी शिकायत में कहा था कि भोजनावकाश के दौरान उसकी पानी की बोतल में से पेशाब जैसी दुर्गंध आ रही थी; जब उसने बैग देखा तो उसमें आई लव यू लिखी पर्ची भी मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ थाने आई थी और शिकायत दी थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि यह कृत्य उसी के कक्षा के छात्रों ने किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सोमवार को प्रधानाचार्यसे बात करने विद्यालय गई थी।इस दौरान ग्रामीण भी पहुंच गए और हंगामा किया।
अधिकारी ने बताया कि गांव वालों ने विद्यालय के दरवाजे पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए विशेष समुदाय के मोहल्ले में घुस गए और पत्थरबाजी की। दूसरे पक्ष की ओर से भी कुछ पत्थर फेंके गये।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
शर्मा ने बताया कि इस संबंध में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है।
मांडल के थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि आरोपी तीन छात्र लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में पथराव हुआ था लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।


पुलिस ने भादंसं की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 270 (जीवन को खतरा पैदा करने या बीमारी फैलाने वाले कृत्य करना) और पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ निरंतर ऐसी घटनाएं होना कानून व्यवस्था की असफलता है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इसे शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए इसकी निंदा की।

Loading

Back
Messenger