Breaking News

Rajasthan में युवक ने प्रशासन से मांगा Helicopter, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

राजस्थान के बाड़मेर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिलाधिकारी की रात्रि चौपाल में एक ऐसा फरियादी आया है जिसने परेशान होकर प्रशासन से हेलीकॉप्टर मांगा है। युवक की इस मांग को सुनकर खुद जिलाधिकारी भी हैरान रह गए है।
 
जानकारी के मुताबिक फरियादी युवक के घर आने जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। इस कारण उसने मांग की है कि प्रशासन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करे ताकि उसे आने-जाने में परेशानी ना हो। पीड़ित व्यक्ति ने जैसे ही लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराई वैसे ही वहां मौजूद जिलाधिकारी हैरान रह गए। 
 
अधिकारियों ने युवक की फरियाद सुनकर उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल से जुड़ा हुआ है। मांगीलाल का कहना है कि उसके खेत में बने उसके घर जाने के रास्ते पर अन्य लोग खेती कर रहे है। ऐसे में उसके पास आने जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। 
 
बता दें कि ये घटना बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी के क्षेत्र में हुई है। टीना डाबी ने मंगलवार रात अटल सेवा केन्द्र चौपाल में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनीं है। डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश दिया।
 
एसडीएम बद्रीनारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोगों ने कच्ची सड़क पर खेती कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर अतिक्रमण का आरोप है वह सरकारी अध्यापक है। बद्रीनारायण ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी इस रास्ते से अतिक्रमण हटाया था लेकिन बाद में वहां फिर से खेती शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया चूंकि अतिक्रमण दूसरी बार किया गया है इसलिए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Back
Messenger