Breaking News

Rajasthan: युवक ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या की

राजस्थान के गंगानगर जिले में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूरतगढ़ सदर के थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात को गुरुसर मोडिया गांव में हुई। आरोपी कुलदीप वाल्मीकि ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी वीरपाल कौर की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि शव को जिले के सूरतगढ़ कस्बे में सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger