Breaking News

MP में बोले राजनाथ सिंह, भारत में राम राज्य का आगाज होकर ही रहेगा, कोई रोक नहीं सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत में राम राज्य का आगाज होकर ही रहेगा, कोई रोक नहीं सकता। वह मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीओके में लोग सोचते हैं कि उनका विकास सिर्फ पीएम मोदी के हाथों ही संभव है, पाकिस्तान के हाथों नहीं। पीओके के लोग कह सकते हैं कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं। पीओके हमारा (भारत) हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को ग़रीबों का देश माना जाता है। मगर अब नीति आयोग की रिपोर्ट है कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आये हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘BJP से कोई नाराज नहीं’, UP में बोले Rajnath Singh, कांग्रेस और एसपी से पूरा प्रदेश नाखुश है

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के रक्षा मंत्री कहते थे कि भारत और चीन सीमा के पास सड़क मत बनाओ, सुविधाओं का विकास मत करो नहीं तो चीन घुस आएगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमाओं पर सभी सुविधाओं का विकास हुआ है। हमने सीमाओं पर पड़ने वाले गाँवों में को अंतिम गाँव नहीं पहला गाँव माना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को थोड़ी बहुत हया होनी चाहिए। वे लोग भारत की सेनाओं द्वारा की गई एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण माँगते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत बदलेगा तिब्बत के 60 जगहों के नाम, चीन को करारा जवाब देने उतरे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार प्रश्न व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश का है। आप लोग भारत माता मस्तक उठाने के लिए इस बार वोट करने जा रहे हैं। वहीं, रीवा में उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हिंदू हो, ईसाई हो, मुस्लिम हो किसी मज़हब का मानने  वाला सभी की माँ- बहन हमारी माँ-बहन है। तीन तलाक़ की कुप्रथा को हमने समाप्त किया है। उन्होंने दावा किया कि साल 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।मेरा विश्वास है कि 2070 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। 

Loading

Back
Messenger