Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर प्रदेश के लिये रांची में बना रहा है रणनीति

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की झारखंड की राजधानी रांची में तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक चल रही है जिसमें संघ द्वारा अन्य मुद्दों के अलावा उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। इसी क्रम में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय व प्रांत प्रचारकों ने गत दिवस रांची जाकर संघ की बैठक में हिस्सा भी लिया। पहले दिन शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन और संगठन का विस्तार करने समेत कई अहम मुद्दे पर मंथन किया गया। बता दें कि बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दतात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सभी प्रांत प्रचारक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, भिवंडी कोर्ट के आदेश को बॉम्बे HC ने किया रद्द

सूत्रों की मानें तो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों आगामी दो दिनों के दौरान यूपी के बदले सियासी समीकरणों का फीडबैक लेंगे और संघ की अगली भूमिका के बारे में रणनीति तय करेंगे। बैठक के बाद यदि यूपी में संघ अपने संगठन में कुछ अहम बदलाव करता है। तो हैरत की बात नहीं होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में संघ की निष्क्रियता का मुद्दा सियासी गलियारों में फैलने के बाद अब संघ और सरकार के बीच समन्वय बढ़ाने के तरीकों पर विमर्श किया जा रहा है। फिलहाल बैठक में संघ की गतिविधियों का अगले दो साल का रोड़मैप तैयार होना है। इसमें यूपी को खास तवज्जो दी जा सकती है। बता दें कि बैठक में भाजपा के यूपी प्रभारी बीएल संतोष भी शामिल हो सकते है जो अभी कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बीजेपी की हार को लेकर मंथन कर चुके हैं।

Loading

Back
Messenger