Breaking News

दिल्ली में Jewellery Showroom में 20 करोड़ सोने की चोरी ने उड़ाए Jewellers के होश, अब शुरू की ऑनलाइन पहरेदारी

दिल्ली में कुछ दिन पहले ही जंगपुरा इलाके के एक ज्वैलरी शूरोम में 20 करोड़ रुपये की ज्वैलरी की चोरी की घटना सामने आई थी। इस चोरी की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अन्य ज्वेलरी शोरूम के मालिक भी इस चोरी के बाद काफी अधिक सतर्क हो गए है। अन्य शोरूम मालिकों में भी घबराहट लगातार बनी हुई है।
 
सिर्फ जंगपुरा इलाके के ज्वैलरी शोरूम के मालिकों में ही नहीं बल्कि दिल्ली के अन्य इलाकों के दुकान मालिक भी इस चोरी की घटना के बाद घबरा गए है। अब अपनी दुकान, शोरूम की सुरक्षा के लिए नया तरीका निकाला है। अब शोरूम की ऑनलाइन पहरेदारी करवाई जा रही है। ज्वैलरी शोरूम की सुरक्षा को लेकर अब ‘ऑनलाइन पहरेदारी’ ही शोरूम मालिकों को सबसे असरदार और भरोसेमंद तरीका नजर आ रहा है।
 
बता दें कि ऑनलाइन पहरेदारी करने में लाइव मॉनिटरिंग करने वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाता है। इसके साथ ही लाउडस्पीकर भी इंस्टॉल किया जाता है। बता दें कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग या ऑनलाइन पहरेदारी की जिम्मेदारी किसी कंपनी को दी जाती है जो कि आमतौर पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग करती है। इस मॉनिटरिंग के जरिए अगर सीसीटीवी में कोई संदिग्ध गतिविधि होती दिखी है तो लाउडस्पीकर तत्काल तेजी से सायरन बजाता है।
 
चांदनी चौक में कई ज्वैलरी शोरूम के मालिकों ने ऑनलाइन पहरेदारी करने के लिए इस सिस्टम को फिट करवाया है। गौरतलब है कि चांदनी चौक में रोजाना करोड़ों रुपये का ज्वैलरी कारोबार होता है। वहीं अब चोरी होने के बाद शोरूम के मालिक भी कई उपकरण लगाने में जुट गए है। कई दुकानों पर आंसू गैस के गोले भी लगाए गए है। मालिकों का कहना है कि इस समय पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, जिससे लूटपाट पर लगाम लग सके। 
 
दिल्ली के जंगपुरा इलाके में आभूषणों की एक दुकान में कथित तौर पर हुई चोरी की घटना के बाद 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने गायब हुए थे। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव के मुताबिक मंगलवार को उमराव ज्वैलर्स से इस घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं। हमने मामले की जांच शुरू की थी।’’ 

Loading

Back
Messenger