Breaking News

आरएसएस से संबद्ध बीकेएस, किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर अगले हफ्ते दिल्ली में ‘किसान गर्जना’ मार्च निकालेगा

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध किसान संगठन भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह किसानों की स्थिति में सुधार के लिए उनके वास्ते विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की मांग को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च निकालेगा।
बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से ‘बहुत निराश’ हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Yamuna Expressway: सड़क हादसों को कम करने के लिए वाहनों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गई

विज्ञप्ति में कहा गया है, “किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बीकेएस सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य के भुगतान की मांग करता है। साथ ही कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगाया जाना चाहिए और किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए।”
आखरे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को होने वाली ‘किसान गर्जना’ रैली में देशभर के लाखों किसान हिस्सा लेंगे।
बीकेएस ने यह भी मांग की कि सरकार को अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (जीएम) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए और देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए।

Loading

Back
Messenger