Breaking News

Israel-Palestine Conflict पर बोले RSS Chief मोहन भागवत, कहा- दुनिया की तकलीफें कम नहीं हो रही

हमास और इजरायल के बीच जारी जंग का असर सिर्फ दोनों देशों पर ही नहीं है। दोनों देशों के अलावा दुनिया के कई देश इस जंग से प्रभावित हो रहे है। दुनिया के हर देश की नजर फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी जंग पर टिकी हुई है। इजराइल पर हमला किए जाने के बाद जारी युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बात की है। अमेरिका ने ‘यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहोवर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी) को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर भेजना भी शुरू कर दिया है। 
 
इसी बीच भारत में भी लगातार इस युद्ध की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इजराइल युद्ध का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इतनी सुविधाएं हैं लेकिन दुनिया की तकलीफें कम नहीं हो रही हैं। दुनिया में झगड़े खत्म होने की बजाय बढ़ गए हैं। पहले यूक्रेन विवाद शुरू हुआ और अब इजराइल-हमास संघर्ष शुरू हो गया है।” उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सुविधाएं बढ़ी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आलम ये है कि छोटे बच्चे भी स्कूलों में बंदूक लेकर जाने लगे हैं और सहपाठियों को धमकाने लगे है। जिन साधनों को हमने अपने सुख के लिए अपनाया था उन्होंने हमारा जीवन खराब किया है।
 
गाजा में घायल लोगों के लिए बुनियादी आपूर्ति खत्म
इजराइल की संभावित जमीनी कार्रवाई से पहले गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि अगर घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई तो हजारों लोगों की मौत हो सकती है। इजराइल के हमले से पहले नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश में संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह हमास के घातक हमले के बाद इजराइल ने पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और उत्तरी इलाकों को खाली कर फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है। 

Loading

Back
Messenger