Breaking News

S Jaishankar ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से की मुलाकात, यूक्रेन सहित इन मुद्दों पर हुई बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। यह बैठक दिल्ली में हुई है जहां जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री जयशंकर ने आज नई दिल्ली में अपनी बैठक में अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। बयान के मुताबिक उन्होंने सामरिक प्रौद्योगिकी और रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने और विस्तार करने, खाद्य, ऊर्जा और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देने, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण, नशीले पदार्थों के खिलाफ सहयोग और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साझा प्रयासों के बारे में बात की।
 

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar बोले- ग्लोबल साउथ को प्रभावित कर रहा यूक्रेन का मुद्दा, चीन को लेकर कही यह बात

नेड प्राइस ने यह भी बताया कि ब्लिंकन और मंत्री जयशंकर ने यूक्रेन में रूस के अवैध युद्ध के वैश्विक प्रभावों को कम करने, इंडो-पैसिफिक में अमेरिका और भारत के सहयोग, क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (iCET) और क्षेत्रीय मुद्दों पर पहल की सफल शुरुआत पर भी चर्चा की। वहीं, जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिलकर खुशी हुई। द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला। ब्लिंकन जी20 के विदेश मंत्रियों की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। यह बैठक यूक्रेन संघर्ष को लेकर पश्चिमी देशों तथा रूस-चीन गठबंधन के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हो रही है। ब्लिंकन के शुक्रवार को क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भाग लेने की संभावना है। 
 

इसे भी पढ़ें: China India G-20: जिनपिंग के करीबी किन संग एस जयशंकर की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात, क्या LAC पर तनाव कम हो पाएगा?

जी20 बैठक के पहले सत्र में भाग लेने के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज जी20 में दो प्रमुख कारणों से गया: पहला, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत की अध्यक्षता में जी20 समूह हमारे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाए और दूसरा यह बताने के लिए कि कैसे अमेरिका, हमारे साझेदारों के साथ मिलकर, दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के वास्ते काम कर रहा है। जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है।

Loading

Back
Messenger