Breaking News

Rajasthan: सचिन पायलट ने खत्म किया अपना अनशन, बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज जयपुर में 1 दिन के अनशन पर बैठे थे। हालांकि उनके अनशन को लेकर कांग्रेस में ही जबरदस्त तरीके से विवाद जारी था। सचिन पायलट के अनशन को अपनी ही सरकार के खिलाफ पर माना जा रहा था। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि सचिन पायलट ने अपने 1 दिन के उपवास को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जब हम विपक्ष में थे तो हमने बहुत सारे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों को उजागार किया था। 
 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट के अनशन के बीच अशोक गहलोत ने जारी किया VIDEO संदेश, जानें क्या कहा

पायलट ने कहा कि हमने जनता से वादा किया था कि जब हम सरकार में आएंगे तब वसुंधरा जी और भाजपा के शासन में तमाम जो घोटाले हुए उसके खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब जब हम सरकार में हैं, 4 साल से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इसलिए आज मैंने अनशन रखा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप नए नहीं हैं, ये पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में हैं। मैंने कार्रवाई के लिए दो बार लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग यह न सोचें कि हम जो वादा करते हैं और जो हम करते हैं उसमें कोई अंतर है। 
 

इसे भी पढ़ें: Sachin Pilot Hunger Strike: गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन जारी, आलाकमान ने बयान जारी कर दी चेतावनी

खबर यह आई कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज प्रदेश के अपने दौरे को रद्द कर दिया। इससे पहले उन्होंने पायलट के इस अनशन को पार्टी के खिलाफ भी माना था। इसी को लेकर पायलट ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं। मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी लेकिन यह भ्रष्टाचार का मामला अभी तक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 

Loading

Back
Messenger